Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Death Threat : सुप्रीम कोर्ट के वकील को धमकी, विनीत जिंदल अब तेरा ‘सिर तन से जुदा होगा’

Death Threat : सुप्रीम कोर्ट के वकील को धमकी, विनीत जिंदल अब तेरा ‘सिर तन से जुदा होगा’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के वकील विनीत जिंदल (Lawyer Vineet Jindal) को अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी है। पत्र में लिखा है कि सिर तन से जुदा होगा। जिंदल ने दिल्ली  पुलिस (Delhi Police) में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विनीत ने पिछले दिनों हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए अजमेर दरगाह से जुड़े सरवर चिश्ती के बेटे आदिल चिश्ती के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी। धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी जिंदल ने मंगलवार रात ट्वीट कर दी। वकील जिंदल को पहले भी देश और विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है।

‘अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही’

जिंदल ने कहा कि जिहादियों ने मेरा भी सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है। मेरे घर पर पत्र भेजा गया। मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। यह बात पहले ही दिल्ली पुलिस मान चुकी है। दिल्ली पुलिस के आयुक्त व उत्तर पश्चिम दिल्ली के उपायुक्त से आग्रह है कि इस पर कार्रवाई करें। उन्होंने ट्वीट के साथ एक कागज भी शेयर किया है जिस पर लिखा है, अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही।

खादिम चिश्ती की पुलिस में शिकायत की थी
जिंदल ने पिछले दिनों अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम आदिल चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। माना जा रहा है कि इसी कारण उन्हें धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किसने और क्यों उन्हें धमकी दी। पुलिस ने बताया कि विनीत जिंदल को दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ही सुरक्षा मिली हुई है। जिंदल की सुरक्षा के लिए एक निजी सुरक्षा अधिकारी को तैनात किया गया है।

कोई घर में फेंक कर गया पत्र
जिंदल का आरोप है कि उन्हें पहले भी देश व विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन पर्ची फेंकने वाले का चेहरा इस कैमरे में कैद नहीं हो पाया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Advertisement