दांबुला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) का आगाज जीत के साथ किया। दांबुला में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 34 रनों से पटखनी दी है। इस धमाकेदार जीत में टीम इंडिया (Team India) की दीप्ति शर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स भी चमकीं है। पहले टी20 मुकाबले में दीप्ति ने अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से इतिहास रच दिया है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाने में दीप्ति ने 8 गेंदों पर 17 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर (T20 International Career) में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। दीप्ति भारत के लिए T20I में 500 से अधिक रन और 50 से अधिक विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
बल्लेबाजी में दीप्ति के अलावा रोड्रिग्स ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) को भारत ने 104 रनों पर ही रोक दिया था। दीप्ति बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमकीं। तीन ओवर में उन्होंने मात्र 9 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। दीप्ति के टी20आई (T20I) करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैचों में 515 रन बनाने के साथ 61 विकेट लिए हैं।
श्रीलंकाई सरजमीं पर टीम इंडिया (Team India) तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। पहली टी20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जून को खेला जाएगा। वहीं आखिरी मैच 27 जून को इसी मैदान पर होगा।
टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके मैच क्रमश: 1, 4 और 7 जुलाई को पल्लेकल में खेले जाएंगे।