1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Blacken hair in minutes without color: अचानक कहीं जाना है और बालों में कलर करने का टाइम नहीं है तो इस ट्रिक से सफेद बालों को मिनटों में करें काला

Blacken hair in minutes without color: अचानक कहीं जाना है और बालों में कलर करने का टाइम नहीं है तो इस ट्रिक से सफेद बालों को मिनटों में करें काला

अचानक कहीं जाना पड़ जाय और बालों को कलर करने का एकदम टाइम नहीं है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप अपने सफेद बालों को मिनटों में काला कर सकते हैं, वो भी बिना कलर किये। इस ट्रिकको फॉलो करके आप अपने सफेद बालो को छिपा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

blacken hair in minutes without color: अचानक कहीं जाना पड़ जाय और बालों को कलर करने का एकदम टाइम नहीं है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप अपने सफेद बालों को मिनटों में काला कर सकते हैं, वो भी बिना कलर किये। इस ट्रिकको फॉलो करके आप अपने सफेद बालो को छिपा सकते है।

पढ़ें :- सावन में मेहंदी का लगाना क्यों शुभ माना गया है, ये है Big secret

अपने सफेद बालों को काला करने के लिए आप मस्कारे का इस्तेमाल कर सकती है। मस्कारे के ब्रश में काफी ज्यादा ब्लैक कलर लगा होता है। जिसे लगाने से सफेद बाल छिप जाएंगे और हेयर कलर की जरुरत नहीं पड़ेगी। बालों को कलर करने में बहुत अधिक टाइम भी नही लगेगा।

इसके अलावा दो बादाम को कूटकर रुई मेंभरें और बाती तैयार करें। फिर इस बाती को दीये में रखकर सरसों का तेल डालकर जलाएं और ऊपर से किसी थाली या प्लेट को रख दें। जिससे दिये से निकलने वाला धुआं इकट्टा हो जाए।

जब पूरा दीया जल जाए तो ऊपर रखी प्लेट को उठाएं। जिस पर काला धुआं यानी कालिख इकट्ठा हुई है। इसे किसी शीशी में खुरच लें। एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बना लें और स्टोर कर लें। जब भी कहीं जाना हो और सिर में सफेद बाल नजर आ रहे हो तो किसी पुराने मस्कारे के ब्रश या सिंपल ब्रश की मदद से सफेद बालों को काला कर लें।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फैसला : गोमूत्र से डायबिटीज-हार्ट समेत 19 बीमारियों का होगा इलाज, आयुर्वेद और परंपरागत चिकित्सा पद्धति को मिलेगा बढ़ावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...