नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रोहतास में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी वाहन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान उन्हें काले झंडे में दिखाए गए हैं। मनीष सिसोदिया ने इस हमले का आरोप भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगाया है। हालांकि, अभी भाजपा की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
पढ़ें :- झारखंड में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर रूके, दिल्ली वापसी में देरी
बताया जा रहा है कि मंगलवार रोहतास नगर में बन रहे एक स्कूल भवन का निरीक्षण करने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे थे। इस दौरान उनका घेराव किया गया और काले झंडे दिखाए गए। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ये काम किया है। इस दौरान कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा मनीष सिसोदिया गो बैक के नारे लगाते हुए उनके सरकारी वाहन और स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई।
बाबरपुर, करावल नगर, रोहतास नगर और गोकलपुर में नए स्कूल भवनों का निर्माण पूरे जोरशोर से चल रहा है। आज @SatyendarJain जी के साथ इन स्कूलों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
दिल्ली के हर बच्चे के लिए देश के सबसे अच्छे स्कूल बनाना यही केजरीवाल सरकार का सपना है। pic.twitter.com/ElWm0IEIsA
— Manish Sisodia (@msisodia) June 29, 2021
पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर
वहां मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा किसी तरह सिसोदिया को वहां से निकाला गया। मनीष सिसोदिया ने कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट कर कहा, ”आज रोहतास नगर में स्कूल बनने का विरोध करते हुए बीजेपी नेताओं व गुंडों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. मेरी सरकारी गाड़ी को तोड़ा, स्कूल का गेट तोड़कर अंदर मौजूद महिला शिक्षकों, इंजीनियर्स और मजदूरों के साथ बदतमीजी की. भाजपाइयों को स्कूल बनने, पढ़ने-लिखने से इतनी चिढ़ क्यों है?’