Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अनाथ हो चुके बच्चों व बुजुर्गों के परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

अनाथ हो चुके बच्चों व बुजुर्गों के परवरिश का सारा खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण-19 की वजह से जान गंवाने वाले माता-पिता के बच्चों की पढ़ाई और उनकी खर्चा का जिम्मा अब दिल्ली सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते दिनों कई बच्चों के माता-पिता की कोरोना के कारण असमायिक मौत हो गई। ऐसे अनाथ बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का खर्चा अब दिल्ली सरकार उठाएगी।

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी

दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे कई बच्चे जिनके माता पिता दोनों चल बसे, उन बच्चों की पढ़ाई और परवरिश का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके अलावा जिन बुजुर्गों ने अपने घर के युवाओं को खो दिया उनका ख्याल दिल्ली सरकार रखेगी।

Advertisement