नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता विजय नायर (Vijay Nair) और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinapalli) को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आई है।
पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
कहा जा रहा है कि मनी लांड्रिंग के तहत केस में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे पहले दोनों को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली शराब नीति के आम आदमी पार्टी के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया