नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले (Delhi Liquor Policy Scam) में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट (Delhi Rouse Avenue Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) बढ़ाते हुए 10 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया है। बता दें कि संजय सिंह (Sanjay Singh)की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 अक्टूबर को की थी। इस मामले में संजय सिंह (Sanjay Singh) का दावा है कि उन्हें केंद्र और बीजेपी (BJP) की साजिश के तहत आबकारी मामले में गिरफ्तार कराया गया है।
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
हालांकि कोर्ट ने उन्हें निजी डॉक्टर से इलाज की छूट दी है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि शुगर, ग्लूकोमा से पीड़ित हैं। कोर्ट ने जेल अथॉरिटी से कहा कि संजय सिंह (Sanjay Singh) को आई सेंटर ले जाकर उनका इलाज करवाएं। पर्याप्त सुरक्षा के बीच उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा गया। इसके अलावा उन्हें परिवार के खर्च के लिए दो चेक साइन करने की छूट दी गई।
13 अक्टूबर को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह (Sanjay Singh) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया था। इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी ने संजय सिंह (Sanjay Singh) को 8 दिन तक कस्टडी में रखकर पूछताछ की थी।
ईडी (ED) का दावा है कि शराब घोटाले (Liquor Scam) में संजय सिंह (Sanjay Singh) के पास रिश्वत की रकम पहुंची थी। इसके अलावा जांच एजेंसी का यह भी आरोप है कि विवादित आबकारी नीति के निर्माण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें निर्दोष बताते हुए शराब घोटाले (Liquor Scam) के दावों को खारिज किया है। संजय सिंह (Sanjay Singh) से पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया गया था। वह फरवरी अंत से ही जेल में बंद हैं।
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे का सीएम योगी पर हमला, कहा- गेरुआ कपड़े पहनने वाले फैला रहे हैं नफरत
एक तरफ संजय सिंह (Sanjay Singh) को कोर्ट में पेश किया जाएगा तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) विरोध प्रदर्शन कर रही है। जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा (BJP) कार्यालय तक मार्च करने का प्रयास किया। उन्हें पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया।