Delhi MCD Election: आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। कई दिनों से लगातार रैलियां कर रही है जनसभाएं कर रही है और लोगों को तरह-तरह कि आश्वासन देते नजर आ रहे है। वहीं सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी चाहती है कि दिल्ली में फ्री का बिजली ना मिले।
पढ़ें :- Maharashtra Politics: भाजपा ने एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेजने की कर ली तैयारी! बेटे को मिल सकता है डिप्टी सीएम पद
दिल्ली से बहुत प्यार है जी
हम दिल्ली को चमकाएंगे, दुनिया का Best शहर बनाएंगे
दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि पूरी दुनिया से लोग दिल्ली देखने आएंगे
– CM @ArvindKejriwal #MCDmeinbhiKejriwal pic.twitter.com/0u9rDQC5ih
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
— AAP (@AamAadmiParty) November 20, 2022
बताया जा रहा है किआगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए वोट मांगते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में मुफ्त बिजली की आपूर्ति बंद करना चाहती है, लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं होगी। दिल्ली के पहाड़गंज में चुनाव प्रचार कर रहे केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी 4 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव जीतती है, तो वे शहर में सभी विकास कार्यों को रोक देंगे। बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में बीजेपी सत्ता में है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2019 में दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी और उनकी पार्टी ने आगामी गुजरात चुनावों में भी फ्री बिजली का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा प्रबंधन भाजपा की जिम्मेदारी है और एमसीडी में सत्ता में आने के बाद इससे आप निपटेगी।