Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi-Meerut RRTS: आज देश को मिलेगी पहली रैपिड एक्स ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Delhi-Meerut RRTS: आज देश को मिलेगी पहली रैपिड एक्स ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi-Meerut RRTS: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से रैपिड एक्स ट्रेन कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद देश को पहली सेमी हाईस्पीड रैपिड एक्स ट्रेन (RapidX) मिल जाएगी। रैपिडएक्स को साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ऑनलाइन टिकट खरीदकर इस ट्रेन के पहले यात्री भी बनेंगे। उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे सवार होंगे।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी और शुक्रवार को वो इसके पहले फेस का उद्घाटन करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सुबह 11 बजे गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वो कॉरिडोर का मुआयना करेंगे और फिर रैपिड एक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पहले चरण में ये ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे इस दूरी को चंद मिनटों में ही तय किया जा सकेगा। इन ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा। वहीं, 21 अक्टूबर से आम लोगों के लिए इनका परिचालन शुरू हो जाएगा।

Advertisement