Delhi Metro Romance Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में अब एक बार फिर से शर्म-ओ-हया को तार-तार (Obscene Act) होते देखा गया है। कई बार कपल के रोमांस करते वीडियो सामने आते ही रहते हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर से कपल का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो (Viral Video) में लड़का फ्लोर पर बैठा, लड़की उसकी गोद में लेटी है और फिर हो होता है उससे लोग अपनी आंखे बंद करने पर मजबूर हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में कपल्स की अश्लील हरकतें (Obscene Act) रुकने का नाम नहीं ले रही है।
पढ़ें :- माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
Why don't you change the name of Delhi Metro to P0rnHub.
"OMG WHAT" is this ?? #Delhimetro #viralvideo pic.twitter.com/hiRiAzGyjR— Avnendra Singh (@avnendra_s) May 10, 2023
तमाम चेतावनियों और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती के बावजूद हर दूसरे दिन मेट्रो से किसिंग और हगिंग जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला एक कपल के लिप-लॉक वीडियो (Lip-Lock Videos) का है, जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है और एक बार फिर DMRC की निगरानी पर सवाल खड़े कर रहा है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में एक के बाद एक कपल्स के किसिंग वीडियो सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक फर्श पर बैठा है और उसकी गर्लफ्रेंड उसकी गोद में लेटी हुई है। दोनों सार्वजनिक स्थान पर बिना किसी झिझक के एक-दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं।
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो पर छिड़ा विवाद
दिल्ली मेट्रो में कपल का किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है। कुछ यूज़र्स ने कपल के व्यवहार को सार्वजनिक मर्यादा के खिलाफ बताया, जबकि कई लोगों ने बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे सोशल मीडिया पर डालने को भी गलत कहा।
एक यूज़र ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर अब कुछ और ही रख देना चाहिए, क्योंकि आए दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लड़की की हालत पर चिंता जताई और कहा कि वह नशे में लग रही है, जबकि लड़का शांत बैठा दिखाई दे रहा है।सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से चर्चा में है और लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मेट्रो में ऐसे दृश्य कैसे बार-बार देखने को मिल रहे हैं, जबकि फ्लाइंग स्क्वॉड जैसे कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं| दिल्ली मेट्रो में एक युवक की अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद, दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है।
वीडियो में देखा गया कि युवक मेट्रो की सीट पर बैठकर गलत हरकत कर रहा है। उसकी हरकतों से आसपास बैठे लोग काफी परेशान और असहज दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग ने दिल्ली मेट्रो के डीसीपी को नोटिस भेजा है और पूछा है कि अब तक इस पर क्या कार्रवाई की गई है। आयोग ने एफआईआर की कॉपी और अगर किसी की गिरफ्तारी हुई है तो उसकी जानकारी भी मांगी है।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में वायरल वीडियो के बाद DMRC ने लोगों से मेट्रो में अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें कोई गलत हरकत या परेशानी दिखे तो वे फौरन DMRC की हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत करें और पूरी जानकारी जैसे कि किस स्टेशन पर, किस समय और किस रूट पर घटना हुई – ये भी बताएं?