Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News: शराब नीति को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन

Delhi News: शराब नीति को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi News: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) आमने-सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने दिल्ली की नई आबकारी नीति को लेकर सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश की है। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार निशाना साधा जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भी इसको लेकर भजपा नेताओं पर कई आरोप लगाए थे। वहीं, आज भाजपा (BJP) ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया है।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं

शनिवार को दिल्ली बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर आप सरकार की नई शराब नीति का विरोध किया। बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेंडिंग के ऊपर चढ़कर सीएम केजरीवाल के खिलाफ भी नारे लगाए।

हंगामा बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यख आदेश गुप्ता ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही कहा कि, हम लोग यहां सड़क पर हैं। केजरीवाल की कौन सी मजबूरी है जो शराब माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए बिना कैबिनेट अप्रूवल के पैसा दे देते हैं। ये लोहग शराब माफिया को हज़ारों करोड़ का फायदा पहुंचा रहे हैं। मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करना चाहिए।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
Advertisement