नई दिल्ली। इस्राइल व हमास (Israel and Hamas) में जारी युद्ध के बीच भारत में तैनात इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन (Israeli Ambassador Naor Gilon) पर जानलेवा हमला हो सकता है। राजदूत पर हमले की धमकी आतंकी संगठनों ने दी है। देश के खुफिया विभाग (Intelligence Department) को राजदूत पर हमले के इनपुट मिले हैं। इसके अलावा इस्राइल एंबेसी को सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं।
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
केंद्रीय गृहमंत्रालय (Union Home Ministry) ने बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दो दिन पहले लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इस्राइल एंबेसी (Israel Embassy) की ओर से पत्र मिला है। एंबेसी के अधिकारियों ने इस पत्र में कहा है कि इस्राइल के राजदूत पर आतंकी हमले की सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
गृह मंत्रालय (Home Ministry) में तैनात प्रोटोकॉल के डिप्टी चीफ सुरेश के की ओर से लिखे गए पत्र में सोशल मीडिया पर मिल रहीं धमकियों व उनकी जांच करने की बात कही है। इस पत्र में ये भी कहा है कि विभिन्न आतंकी संगठनों ने हमले की धमकी दी है। साथ ही दिल्ली पुलिस से कहा गया है इस मामले में सुरक्षा के उचित कदम उठाकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) को सूचित किया जाए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल एबेंसी (Israel Embassy) ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) को 16 नवंबर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से गृह मंत्रालय (Home Ministry) से इस्राइल के राजदूत की तुरंत सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) के पत्र के बाद नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल (New Delhi District Police Deputy Commissioner Pravan Tayal) ने आदेश दिया है कि इस्राइल के राजदूत को सोशल मीडिया पर जो धमकियां मिल रही हैं उनकी विस्तार से जांच की जाए।
पुलिस उपायुक्त ने राजदूत व इस्राइल एंबेसी (Israel Embassy) की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। साथ ही बीट व पेट्रोलिंग स्टाफ को सतर्क व जागरूक रहने के आदेश दिए गए हैं। नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजदूत को मारने की धमकी के बाद उनकी व इस्राइल एंबेसी (Israel Embassy) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।