Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Delhi Sydney Air India Flight : हवा में झटके खाने लगी दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट,बन गया डर का मंजर

Delhi Sydney Air India Flight : हवा में झटके खाने लगी दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट,बन गया डर का मंजर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Delhi Sydney Air India Flight : हवाई यात्रा सुगम के साथ् सुखद  होती है। कभी कभी किसी कारणवश हवाई यात्रा में खतरा उत्पन्न हो जाता है। हवा में उड़ान के दौर जब ऐसी विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती है तब यात्रियों को डर का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही एक वाकया उस समय हुआ जब दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट में अचानक आपात स्थिति पैदा हो गई। हुआ ये कि,हवा में ही अचानक फ्लाइट टर्बुलेंस (बीच हवा में अचानक मौसम खराब, तूफान जैसी स्थिति बनती है तो फ्लाइट हिचकोले खाने लगती है) होने लगा।एयर इंडिया के एक विमान में सवार यात्री अचानक बनी स्थित से घबरा गए। इसमें कई यात्री घायल हो गए. हालांकि किसी भी पैसेंजर को अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं थी।सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।एआई केबिन क्रू ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

पढ़ें :- DGCA : सेफ्टी नियमों के उल्लंघन मामले में एयर इंडिया पर डीजीसीए का बड़ा एक्शन, लगाया 1.10 करोड़ रुपये जुर्माना

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “16 मई 2023 की एयर इंडिया की उड़ान AI302, जो दिल्ली से सिडनी के लिए चल रही थी, बीच हवा में अशांति का सामना कर रही थी, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

Advertisement