नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। साथ ही कोरोना टीकाकरण को लेकर उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्ववीट कर कहा है कि , बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो। ट्वीट में राहुल गांधी ने टीकाकरण का वीडियो भी शेयर किया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुँचा दो,
फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!#VaccinateIndia pic.twitter.com/IIEgzyBK61— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 27, 2021
इस वीडियो में ग्राफ के जरिए दिखाया गया है कि देश में रोजाना औसतन तीस-चालीस लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीच में एक- दो दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ता है और फिर वह नीचे आ जाता है। गौरतलब है कि राहुल गांधी कोविड-19 महामारी में टीकाकरण की नीति को लेकर सवाल उठा रहे हैं और सरकार से ट्वीट के जरिए तीखे सवाल पूछ रहे हैं।
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
उन्होंने हाल ही में टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पीआर इवेंट से आगे नहीं बढ़ पाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि ‘‘कोरोना टीकाकरण जब तक निरंतर बड़े स्तर पर नहीं होता, हमारा देश सुरक्षित नहीं है। अफ़सोस, केंद्र सरकार PR इवेंट से आगे नहीं बढ़ पा रही है। ’’