India vs South Africa 1st Test Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से भारत की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने की मांग की है। बद्रीनाथ ने कहा कि विराट कोहली को भारत का टेस्ट कप्तान बनना चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई तुलना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। रोहित भारत के बाहर बतौर ओपनर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं और वह वहां क्यों है?
पढ़ें :- सचिन-हरभजन का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर, सिर्फ 3 रनों की थी जरूरत
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली, जिन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में 52 से अधिक की औसत से 5000 से अधिक रन बनाए हैं, 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत और 17 हारे हैं, और भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीत दिलाई।’ उन्होंने कोहली की तुलना रोहित से की और भारत के बाहर सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के असंगत प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की। बद्रीनाथ ने सवाल उठाया कि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं हैं? उन्होंने कहा, ‘वह (विराट कोहली) रोहित से बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं। उसकी जगह एक कमज़ोर खिलाड़ी नेतृत्व क्यों कर रहा है? हालांकि रोहित शर्मा अंदर-बाहर होते रहे हैं, वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं। लेकिन भारत के बाहर वह खुद को ओपनर के तौर पर साबित नहीं कर पाए हैं तो, वह वहां क्यों है?’
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। वह पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। जबकि विराट कोहली ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह अंत तक टिके रहे। दूसरी पारी में विराट ने सर्वाधिक रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय टीम के 8 बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे और भारत को पारी और 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।