Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) शुक्रवार लखनऊ से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले की गाड़ी सीतापुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। इस दौरान एक एंबुलेंस ने काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस का ड्राइवर भी घायल हुआ है। वहीं, पुलिस की गाड़ी में सवार कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

गोला गोकर्णनाथ पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस समय गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जनपद लखीमपुर खीरी में स्थित आध्यात्मिक,धार्मिक संस्कृति के अत्यंत प्राचीन तीर्थस्थल गोला गोकर्णनाथ जिसे “छोटी काशी” भी कहा जाता है। आज ऐसे पावन दिव्य तीर्थस्थल पहुँचकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि व प्रसन्नता के लिए मंगलकामनाएं की।’

पढ़ें :- Maharajganj:छात्र-छात्राओं को सशक्त बनाने का दिया मंत्र 
Advertisement