लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने आवास पर लोगों की समस्याअें को सुना और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। समस्या लेकर आए लोगों को उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि, आपकी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। दरअसल, डिप्टी सीएम अक्सर अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुनते रहते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर अपनी समस्या को लेकर पहुंचे हैं।
पढ़ें :- नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन खींचकर अंबानी और अडानी के हाथों में दे रहे हैं और गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं: राहुल गांधी
केशव मौर्य ने जनता की समस्या की सुनवाई करते हुए फोटो को शेयर करते हुए एक्स पर पर लिखा कि, जन समस्याओं का सरोकार सर्वोपरि है। आज लखनऊ के सात कालिदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता दर्शन दिवस में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई माताओं-बहनों, बुजुर्ग एवं दिव्यांग सहित अनेक लोगों से भेंट कर समस्याओं की जनसुनवाई की और सभी को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निदान हेतु टेलीफोन पर निर्देशित किया।