Desi jugaad: जहां एक तरफ लोग फ्रेंड्स के साथ महंगे बार और पब में हुक्का इंजॉय करने जाते है, लेकिन इन बुजुर्गों ने देसी जुगाड से ऐसा हुक्का तैयार कर दिया कि इसे देखकर आपके भी होश उड़ा जाएंगे. यही वजह है कि इंटरनेट पर आते ही ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल होने लगा कि अब तक इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बुजुर्ग साथी साथ बैठकर हुक्का पी रहे हैं. दरअसल, ये कोई आप हुक्का नहीं, बल्कि ये 500ml की कोल्ड ड्रिंक की बोतल, चिलम और एक छोटी-पतली प्लास्टिक की पाइप का इस्तेमाल करके बनाया हुआ हुक्का है.
इस बोतल में एक लेवल तक पानी भरा है और उसके ऊपर छेद करके एक पाइप को फिट किया गया है। वहीं ढक्कन वाली जगह पर भरी हुई चिलम को लगाया गया है। लोग उनके दिमाग की खूब सराहना कर रहे हैं।