Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Dev Kohli Death: मशहूर गीतकार देव कोहली का निधन, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों दिये थे सुपरहिट गाने

Dev Kohli Death: मशहूर गीतकार देव कोहली का निधन, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘बाजीगर’ जैसी फिल्मों दिये थे सुपरहिट गाने

By Abhimanyu 
Updated Date

Dev Kohli Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज गीतकार देव कोहली (Lyricist Dev Kohli) का 81 साल की उम्र में आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांसे लीं। वह उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हाल ही में दो-तीन महीने तक इस अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया और उन्हें अस्पताल से घर वापस भेज दिया गया। वहीं, 10 दिन घर पर रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास

गीतकार देव कोहली ने अपने करियर में राम लक्ष्मण से लेकर अन्नू मलिक, आनंद मिलिंद, आनंद राज आनंद जैसे तमाम बड़े संगीतकारों के साथ काम‌ किया था। इस दौरान कोहली ने हिन्दी फिल्मों के लिए 100  से ज्यादा सुपरहिट गीत लिखे थे, जिनमें ‘लाल पत्थर’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी फिल्मों के गीत शामिल हैं। देव कोहली के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिवंगत गीतकार के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के लोखंडवाला के घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा।

Advertisement