नए साल का आगाज होने वाला है| जिसको लेकर लो माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं| कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं का ताता लगा है| जिसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट मोड पर है|
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
माता के दरबार में ना केवल बड़े बल्कि बच्चों का भी तांता लगा है| छोटे-छोटे बच्चे माता का जयकारा करते हुए दर्शन करने जा रहे है|
सुरक्षा को लेकर की थी बैठक
इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन काफी अलग मोड पर है जैसा कि एक बार फिर से कोरोनावायरस लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है| जिसको लेकर कई तरह के प्रोटोकॉल भी जारी किए गए है|
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी जिले के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा समीक्षा की थी। 21 दिसंबर को उप महानिरीक्षक, उधमपुर-रियासी रेंज मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रियासी अमित गुप्ता, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक, कटरा सहित अन्य शामिल थे।