Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. DGCA ने टाटा ग्रुप की एयर एशिया इंडिया पर 20 लाख रुपए का लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला

DGCA ने टाटा ग्रुप की एयर एशिया इंडिया पर 20 लाख रुपए का लगाया जुर्माना, जानें क्या है मामला

By अनूप कुमार 
Updated Date

DGCA : विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरएशिया इंडिया के एआईएक्स कनेक्ट पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। डीजीसीए ने टाटा समूह के  पर जुर्माना लगाया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 8 नामित परीक्षकों (DEs) पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाने के अलावा तीन महीने की अवधि के लिए एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख को उनके पद से हटाने का भी आदेश दिया। एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह डीजीसीए के आदेश की समीक्षा कर रही है और इसके खिलाफ अपील पर विचार कर रही है।

पढ़ें :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की जांच की मांग करने वाले को SC ने लगाई फटकार, कहा-हम हर चीज के एक्सपर्ट नहीं

इसके बाद, DGCA ने मैसर्स एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. अधिकारी ने कहा कि जवाबदेह प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों के लिखित जवाब की जांच की जाएगी।

इससे पहले, डीजीसीए ने 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का निगरानी निरीक्षण किया गया था। खबरों के  मुताबिक, निरीक्षण के दौरान DGCA की टीम ने पाया कि एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास पायलट प्रवीणता जांच और उपकरण रेटिंग जांच (जो एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की आवश्यकता है) के दौरान नहीं किए थे। यह डीजीसीए नियमों का उल्लंघन है।

Advertisement