Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डीजीपी ने यूपी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य व मेंटल हेल्थ चेकअप कराकर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

डीजीपी ने यूपी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य व मेंटल हेल्थ चेकअप कराकर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के  महानिदेशक मुकुल गोयल ने एक आदेश जारी कर कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण ड्यूिटियों के परिणाम स्वरूप पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं मेंटल हेल्थ (mental health checkup)पर भी असर पड़ता है। इसको देखते हुए पत्र जारी कर सभी जिलों में पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं मेंटल हेल्थ (mental health checkup)  पर समुचित ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- UPPSC Protest: छात्रों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस से नोकझोंक भी हुई

पत्र में​ लिखा गया है कि आपको निर्देशित किया जाता है कि इस सप्ताह रविवार को पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप कराकर मनोवैज्ञानिकों द्वारा तनावग्रस्त पुलिस कर्मियों की कांउसलिंग करवाकर उसका विवरण व फोटो smcdgp-police@up.gov.in मेल आईडी पर उपलब्ध करायें। इस प्रकिया को प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को आयोजित किया जाये। साथ ही तनावग्रस्त पुलिस कर्मियों का चेक कराने हेतु जनपद स्तर पर एक पैनल बनाया जाये।

Advertisement