Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. धांसू फीचर लाने जा रहा है WhatsApp, अपने हिसाब से बदल सकेंगे कुछ चीजें

धांसू फीचर लाने जा रहा है WhatsApp, अपने हिसाब से बदल सकेंगे कुछ चीजें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स को ऐप पर बेस्ट सर्विसेज देने के लिए जाना जाता है। अब व्हाट्सऐप एक बार फिर एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स WhatsApp में अपने हिसाब से कई चीजों का कलर चेंज कर पाएंगे। WhatsApp से जुड़े अपडेर्स के बारे में जानकारी देने वाले WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया है की कंपनी ऐप के कलर चेंज करने के फीचर पर काम कर रही है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

यह फीचर अंडर डेवेलोप्मेंट स्टेज में है। WhatsApp के फीचर से ऐप में कुछ कलर को बदला जा सकेगा। WABetaInfo ने ट्वीट के साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। जिसको देखकर इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि नया फीचर यूजर्स को चैटबॉक्स में कलर्स बदलने का मौका देगा। इसके साथ इस स्क्रीनशॉट से ये भी पता चलता है कि इस फीचर के आने के बाद टेक्स्ट का कलर फ्लूरोसेंट ग्रीन किया जा सकेगा।

 

हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है की ये फीचर आम जनता तक कब पहुंचेगा। लेकिन अगर सब ठीक रहा तो आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए जारी कर सकती है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?

 

Advertisement