Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dharampal Singh jeevan parichay : धर्मपाल सिंह चौथी बार बने बीजेपी विधायक,पांच मुख्यमंत्रियों के साथ कर चुके हैं काम

Dharampal Singh jeevan parichay : धर्मपाल सिंह चौथी बार बने बीजेपी विधायक,पांच मुख्यमंत्रियों के साथ कर चुके हैं काम

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dharampal Singh jeevan parichay

Dharampal Singh jeevan parichay : यूपी के बरेली जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 126, आंवला विधानसभा सीट से 1996 और 2002 में वर्तमान विधायक धर्मपाल सिंह ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। इस दौरान धर्मपाल सिंह यूपी सरकार में पंचायती राज और श्रम मंत्री स्वतन्त्र प्रभार भी रहे। 2012 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर वापसी करते हुए धर्मपाल सिंह और 2017 में जीत हासिल की। योगी सरकार बनने के बाद धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) को सिचाई मंत्री बनाया गया था। हालंकि बाद में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

ये है पूरा सफरनामा

नाम- धर्मपाल सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 126, आंवला विधानसभा सीट
जिला – बरेली
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- मिश्री सिंह
जन्‍म तिथि- 15 जनवरी, 1953
जन्‍म स्थान- गुलडि़या गौरीशंकर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (लोधी- राजपूत)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, एलएलबी, बीएड
विवाह तिथि- सन 1970
पत्‍नी का नाम- वन्द़ना देवी
सन्तान- तीन पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास: ग्राम-गुलडिया गौरीशंकर, पोस्ट-बड़ा गॉव, जिला- बरेली

राजनीतिक योगदान
1996, सितम्बर-अक्टूबर तेरहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1997, मार्च राज्य मंत्री, लोक-निर्माण एवं पर्यटन ( मायावती मंत्रिमण्डल)
1997, सितम्बर राज्य मंत्री, पंचायती राज एवं श्रम (स्वतंत्र प्रभार) ( कल्याण सिंह,राम प्रकाश व राजनाथ सिंह मंत्रिमण्डल)
2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2002-2003 सदस्य सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति
2002, अक्टूबर राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार), श्रम ( मायावती मंत्रिमण्डल)
2006-2007 सदस्य, लोक लेखा समिति
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-2017 उपनेता, विधानमंडल
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
मार्च, 2017 मंत्री, सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) ( आदित्यनाथ योगी मंत्रिणमण्डल)

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement