Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहीं हैं। अब इन सभी के बीच उन्होंने पहली बार अपने बेटे अव्यन का चेहरा दिखाया है। बीते साल एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अव्यन आजाद रेखी (Avyan Azad Rekhi) को जन्म दिया था और इससे पहले दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन कभी अपना चेहरा नहीं दिखाया।
पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज
आपको बता दें, अब हाल ही में अदाकारा ने अपने बेटे के चेहरे को दिखा दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बीते शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे का चेहरा दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो आप यहां देख सकते हैं। इस वीडियो में दीया मिर्जा (Dia Mirza) का बेटा अव्यन एक खिलौने से खेलता नजर आ रहा है।
आप सभी को बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। वैसे दीया मिर्जा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘पीक-ए-बू प्लैटाइम।’
आप सभी को हम यह भी बता दें कि दीया मिर्जा और उनके पति वैभव रेखी पिछले साल मई में माता-पिता बने थे। जी दरअसल अव्यन समय से पहले पैदा हुआ था, इसलिए वह जन्म के समय बहुत कमजोर था। उस समय दीया मिर्जा ने कहा था कि, ‘जटिलताओं के कारण उन्हें एक आपातकालीन सिजेरियन करना पड़ा। इसके बाद एवियन ने डॉक्टरों की देखरेख में कई सप्ताह नवजात गहन देखभाल में बिताए।’
वहीं उस समय माता-पिता के रूप में दीया मिर्जा और वैभव रेखी के लिए यह बहुत कठिन समय था और इस दुख को दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि, ‘गर्भावस्था के दौरान उन्हें अचानक अपेंडिक्स की शिकायत हो गई और धीरे-धीरे उनमें एक गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया जो सेप्सिस का रूप ले लिया। दीया और बच्चे दोनों के लिए यह बीमारी जानलेवा साबित हुई। दीया ने कहा कि डॉक्टर ने समय पर सिजेरियन सेक्शन करके बच्चे की जान बचाई।’