Attack on MP Ramji Lal Suman’s residence: संसद में राणा सांगा पर दिये विवादित बयान को लेकर आगरा में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना ने हमला किया। इस दौरान लाठी, डंडों से लैस हमलावर सांसद आवास के घर पहुंचे और जमकर पथराव किया। इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश में एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सपा के शीर्ष नेता इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें :- शोभिक गोयल/ ओपी चेन्स ने फर्जीवाड़ा कर अपने पार्टनरों से हथियाई जमीन,पीड़ितों को पुलिस व प्रशासन देता है केवल आश्वासन, न्याय की उम्मीद केवल मुख्यमंत्री से
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि करणी सेना द्वारा दलित सांसद पर हमला किया गया। इस पर कार्रवाई करना भाजपा सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। सबसे पहले हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। सरकार को हिंसा के लिए जिम्मेदार हिंसक तत्वों को गिरफ्तार करना चाहिए और उन्हें जेल भेजना सुनिश्चित करना चाहिए।”
डिंपल यादव ने विवादित टिप्पणी को लेकर कहा, “हमें पुराने मुद्दों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि अगर हम पुराने मामलों को उठाते रहेंगे और इतिहास को खंगालते रहेंगे, तो इससे निश्चित रूप से कुछ लोगों की भावनाएं आहत होंगी, चाहे उनका समुदाय कोई भी हो। समाजवादी पार्टी एक प्रगतिशील पार्टी है जिसने हमेशा विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और देश को आगे ले जाने की दिशा में काम करना जारी रखेगी।”
डिंपल ने कहा, “वह (रामजीलाल सुमन) दलित नेता हैं और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। जिस तरह से प्रशासन, सरकार और करणी सेना ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है, वह अस्वीकार्य है। अगर सरकार की मंशा वाकई साफ है तो इस हमले में शामिल करणी सेना के सभी आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।”