लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने मंगलवार को शहर के विभिन्न चौराहों व सड़कों के भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम व स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित स्मार्ट रोडों के निर्माण कार्यों में पायी गयी कमियों के तत्काल निराकरण हेतु दिये।
पढ़ें :- सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी और धमकी के मामले में FIR दर्ज
मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान पाया कि शाहजनफ रोड़ पर किये जा रहे कार्यों में अभी तक पुराने खम्भे व डक्ट का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस कार्य में घोर शिथिलता पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि लोक निर्माण विभाग इलेक्ट्रिकल विंग में कार्य कर रहे क्लाईमेट मेकर्स ठेकेदार पर आज ही प्राथमिकी दर्ज कराये। साथ ही इलेक्ट्रिकल विंग के अधिशासी अभियन्ता आदित्य कुमार व राकेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी एसी में न बैठकर मौके पर खड़े होकर निर्माणाधीन कार्य सम्पादित कराये।
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 20, 2023
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
निरीक्षण के दौरान बीएन वर्मा रोड़, आरके टण्डन रोड पर साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने तथा सफाई व्यवस्था में घोर लापरवाही बरते जाने के कारण नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. सुनील रावत को आरोप पत्र प्रदान की जाये। यदि इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं होता है, तो इनके विरूद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्रालेख प्रेषित किया जाये। साफ-सफाई में लापरवाही मिलने पर उन्होंने जोन-1 के जेएडओ कुलदीप का एक माह का वेतन काटे जाने की कार्रवाई। इनका स्थानान्तरण इस चेतावनी के साथ की यदि आगे भी इस प्रकार के कार्य की पुनरावृत्ति पायी जाती है तो निलम्बन की कार्रवाई की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने साफ-सफाई के कार्यों में शिथिलता मिलने पर सफाई हेतु लगी संस्था पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाये जाने तथा अगर तीन दिवस में स्थिति में सुधार नहीं लाया जाता है, तो सम्बन्धित संस्था को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्रवाई की जायेगी। स्मार्ट रोड फेज-2 के अन्तर्गत आर0के0 टण्डन रोड, जगत नरायन रोड पर जल निगम द्वारा जो रोड काटी गयी थी, उसको मिट्टी व बालू से ठीक से न भरने के कारण सड़क निर्माण के बाद धंस गयी है। सम्बन्धित ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने लालबाग चौराहे का निरीक्षण किया। वहां पर बने ड्रेन की एक बार पुनः चेकिंग तथा खुले नाले को कवर किये जाने के निर्देश दिये। नवीउल्ला रोड पर बने नाले के मरम्मत के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता, नगर निगम को दिया गया। सफाई कर्मचारियों को गर्मी के दृष्टिगत कॉटन के ड्रेस कोड उपलब्ध कराये जाये। हेरिटेज जोन में खराब पड़े फसाद लाइट को तत्काल सही कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
उन्होंने पेपर मिल्स चौराहे का जायजा लेते हुये कहा कि लगी होर्डिंग्स पोल को चौराहे से हटाकर पीछे किये जाये, साथ ही पुलिस बूथ को पीछे करते हुये चौराहे का चौड़ीकरण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को चिनहट व मटियारी का भौतिक निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।