Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शिथिलता पर डीएम हुए सख्त,एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करने और एई आरईडी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शिथिलता पर डीएम हुए सख्त,एक्सईएन को स्पष्टीकरण जारी करने और एई आरईडी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार संबंधित विभागों में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क व भवन निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की खराब प्रगति पर एक्सईएन आरईडी को स्पष्टीकरण जारी करने और एई आरईडी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने  डीपीआरओ को भी स्वच्छ भारत मिशन (फेज 2) व व्यक्तिगत शौचालय सहित अन्य योजनाओं में अपक्षेति प्रगति न होने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत रोस्टिंग की समय सारिणी मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक माह के आरंभ में उपलब्ध करा दें। साथ ही टीएचआर प्लांट वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में बाधा संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करें। उन्होंने ओटीएस अभियान को भी प्रभावी ढंग से चलाने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के  संदर्भ सीएम डैशबोर्ड पर सी रैंकिंग पर  असंतोष व्यक्त किया और आवास निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी  ने जरूरी दवाओं की नियमित व पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सीएमओ को शासन में वार्ता करने व नियमित निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट अलंकार में जिन कार्यों का पैसा आ चुका है, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा की सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दें। उन योजनाओं की नियमित समीक्षा संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग सुनिश्चित करें की समय सीमा के उपरांत लंबित प्रकरण शून्य/न्यूनतम रहें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डीसी मनरेगा  करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, डीएसटीओ  अजय कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
Advertisement