Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम गाजियाबाद का सख्त निर्देश, पत्रकारों को भी दी चेतावनी

आचार संहिता लागू होने के बाद डीएम गाजियाबाद का सख्त निर्देश, पत्रकारों को भी दी चेतावनी

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस चुनाव के बिगुल बजते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गयी है। चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लागू होने के बाद सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने कई बातें रखीं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को भी कई चेतावनी दे डाली।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कोई खबर आपके अखबार में छपती है और वही खबर दूसरे अखबार में छपती है शब्द-ब-शब्द तो ये माना जाएगा ये खबर नहीं विज्ञापन है। आपकी खबर-खबर होनी चाहिए और विज्ञापन-विज्ञापन होना चाहिए। उम्मीदवारों की सफलता का अनुमान भी न करें। इससे मतदाता भ्रमित होते हैं। इसलिए ही एग्जिट पोल पर रोक लग जाती है, जब तक चुनाव नहीं होता।

इसके साथ ही कहा कि, सोशल मीडिया पर एक बात ध्यान रखिएगा सोशल मीडिया में डाली गई कोई भी चीज आप सोचें​गे कि हमारे रडार में नहीं है तो आप चूक करेंगे। क्योंकि न केवल आप क्रिमिनल एक्ट कर रहे होंगे बल्कि आप हरदम के लिए बैन हो जाएंगे।  इसके लिए स्टेट नोडल ऑफिसर की पुलिस के द्वारा तैनाती की जा चुकी है जो आपकी कंटेंट को ब्लॉक करके  डिलीट करेगा।

उन्होंने कहा कि, कई बार हम और आप असावधानी पूर्वक जो सामग्री आती है उसको आगे परोस देते हैं। ऐसे में आपके बहुत सारे अनियंत्रित साथियों से भी मेरी अपील है कि वह बिना सोचे विचारे इसको आगे न फैलाएं। क्योंकि आपके हाथ में जो इंस्ट्रूमेंट है वह दुधारी तलवार है उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। ये धमकी भी है और सुझाव भी। अगर आप करेंगे तो ये धमकी है मैं छोड़ूगा नहीं। इसलिए मैं सुझाव देता हूं आप करोगे आपका मतलब जो आपके ऐसे लापरवाह साथी अगर आप उनमें से हैं तो अपने को भी उसमें शामिल कर लें नहीं है तो कोई बात नहीं।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
Advertisement