Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रमजान में सेहरी के दौरान लाउडस्पीकर का न करें इस्तेमाल: फिरंगी महली

रमजान में सेहरी के दौरान लाउडस्पीकर का न करें इस्तेमाल: फिरंगी महली

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी बीच शुक्रवार को लखनऊ में रमजान और कोरोना को लेकर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 12 अप्रैल को रमजान का चांद देखा जाएगा। अगर 12 अप्रैल को चांद नहीं दिखा तो 14 अप्रैल को पहला रोजा होगा।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

मौलाना ने रमजान में कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की है। खालिद रशीद ने कहा कि कोविड संक्रमण देखते हुए किसी भी मस्जिद में एक वक्त में 100 से ज़्यादा लोग इकट्ठा न हो। मस्जिदों में मास्क, सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इफ्तार में भी एक वक्त में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो। मौलाना ने आगे कहा कि सेहरी के दौरान जगाने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करें। वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का सभी लोग कड़ाई से पालन करें।

फिरंगी महली ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का ध्यान रखते हुए अव्वल वक्त में नमाज-ए-ईशा पढ़ाई जाए। इसके बाद तरावीह की नमाज पढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी मस्जिद में डेढ़ पारे से ज्यादा न पढ़ा जाए।

बता दें कि रमजान की शुरूआत चांद देखने के बाद होती है। सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देश चांद दिखने के बाद ही रमजान की सही तिथि की घोषणा करते हैं। चांद दिखने के हिसाब से रमजान का महीना कभी 29 तो कभी 30 दिन का होता है।

यूपी में पिछले 24 घण्टे में 8490 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इनमें से 50 फ़ीसदी मामले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं। प्रदेश में अभी भी एक्टिव केस 39338 हैं। प्रसाद ने बताया कि सूबे में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 9003 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 654404 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी
Advertisement