एक टाइम सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा का ऐसा सिक्का नाच रहा था कि उन्हें मोस्टली लोग जानते थे । लेकिन धीरे-धीरे बाबा का ढाबा वाले दद्दु को लोग भूल गए। हाल में अब ये दद्दु का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद बाबा लोगों के दिल में वापस जगह बना लिए । वीडियो में दिख रहा है कि बाबा का ढाबा पर पहुंचे एक फूड व्लॉगर की हाफ प्लेट थाली की मांग ने ऐसा तमाशा खड़ा किया कि लोग अपनी हसी न रोक सके।
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
हाफ प्लेट के ऑर्डर पर बाबा का सुपर रिएक्शन
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक फूड व्लॉगर, जो कंटेंट की खोज में बाबा के ढाबे पर पहुंचा हुआ है। उसने बाबा से कहा, “बाबा, मेरे पास 40 रुपये नहीं हैं, पूरी थाली मत लगाना, बस आधी थाली लगाकर दे दो।” अब हाफ प्लेट का मतलब तो आप समझते ही हैं। जिसका मतलब होता है, थोड़ा कम खाना, आधी रोटी, थोड़ी सब्जी, होता है। लेकिन यहां तो बाबा ने अलग ही अंदाज़ में दिखे। बाबा ने “हाफ प्लेट” को इतना गंभीता ले ले लिया कि उन्होंने स्टील की थाली को चाकू से बीच से काट डाला। फिर उस आधी थाली में चावल, पनीर की सब्जी डाल दी और रोटी भी काटकर आधी कर दी। हाफ प्लेट को लेकर दद्दु का यह तर्क देख व्लॉगर का दिमाग चकरा गया और वो बोल पड़ा, “बाबा, मैंने थाली काटने को नहीं कहा, आधी थाली लगाने को कहा था।” बाबा ने बड़े कूल अंदाज में जवाब दिया, “हां, आधी थाली ही लगाई है और अब ये लीजिए और यहां से जाइए।”
बाबा के ढाबा की HALF प्लेट
कही देखि है ऐसी हाफ -प्लेट ?? pic.twitter.com/hqhSX4STxe
पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
— Nehra Ji (@nehraji77) July 15, 2025
लॉकडाउन के वक्त वायरल हुए थे बाबा
अगर आपको याद हो, तो कुछ साल पहले 2020 में बाबा का ढाबा, जो दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी चलाते हैं, रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे। एक वीडियो में बाबा को लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों की कमी से रोते हुए देखा गया, जिसने लोगों का दिल पिघला दिया। अब वो फिर से वायरल हो रहे हैं, और इस बार वजह है उनका हाफ प्लेट वाला लॉजिक।