Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Doctor Murdered in Sultanpur : अखिलेश यादव, बोले-जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी

Doctor Murdered in Sultanpur : अखिलेश यादव, बोले-जब बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो खो जाती है बुलडोजर की चाभी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने  सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में डॉक्टर की हत्या मामले को लेकर सोमवार को प्रतिक्रिया देते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये कोई सरकार चल रही है। एक डॉक्टर की हत्या हो जाती है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर की स्टीयरिंग भाजपा के हाथ में है। जब भाजपाई फंसने लगते हैं तो बुलडोजर की चाभी खो जाती है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

बता दें कि सीएचसी जयसिंहपुर (CHC Jaisinghpur) पर तैनात डॉ. घनश्याम त्रिपाठी (Dr. Ghanshyam Tripathi) की शनिवार शाम दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यही नहीं दुस्साहस दिखाते हुए टेंपो पर लादकर घर भिजवा दिया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि हत्या जमीन के विवाद में हुई है और इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं।

राजभर के सवाल पर कहा, अब इस मुद्दे को खत्म कर दीजिए

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Subhaspa National President Om Prakash Rajbhar) के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि घोसी में हुए उपचुनाव में कई भावी मंत्री हार गए हैं। हम भाजपा के करीबी लोगों से दूरी बनाकर रखेंगे। राजभर से हमारी कोई बात नहीं हो रही है। अब इस मुद्दे को खत्म कर दीजिए।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
Advertisement