Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Doha : विदेश मंत्री एस जयशंकर मिले कतर के अपने समकक्ष से, चांसरी भवन की आधारशिला रखी

Doha : विदेश मंत्री एस जयशंकर मिले कतर के अपने समकक्ष से, चांसरी भवन की आधारशिला रखी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Doha: विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा  के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की।  दोनों विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी बातचीत की।

पढ़ें :- US Presidential Election 2024 : अमेरिका में 131 साल बाद हार कर फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया इतिहास

 

विदेश मंत्री ने अपने कतरी समकक्ष के साथ दोहा के पश्चिमी खाड़ी क्षेत्र में डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित भारतीय दूतावास के चांसरी भवन  की आधारशिला का अनावरण किया। इस दौरान जयशंकर ने समारोह में शामिल होने के लिए अब्दुलरहमान अल-थानी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये भारत-कतर संबंधों की बढ़ती ताकत और आपसी विश्वास को दिखाता है।

Advertisement