मुंबई: टीवी फेमस सीरियल ‘दीया और बाती हम’ फेम सुरभी तिवारी (Surbhi Tiwari) ने हाल ही में अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा (domestic violence) का आरोप लगाया था. कुछ दिनों बाद, एक्ट्रेस ने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
आपको बता दें, एक इंटरव्यू में, सुरभी ने मामले के बारे में अपडेट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ससुराल वालों को भी गिरफ्तार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना होगा. पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 ए और 377 के तहत दर्ज किया है.
सुरभी तिवारी (Surbhi Tiwari) ने एक इंटरव्यू में कहा, “पुलिस वाले मुझे बता रहे हैं कि उनकी सास एक सीनियर सिटिजन हैं और मुंबई की यात्रा नहीं कर सकती हैं, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि उन्होंने चुनाव के लिए कार से दिल्ली के द्वारका से बिहार तक की यात्रा की है. वह फ्लाइट से मुंबई क्यों नहीं आ सकतीं? मुझे बताया गया कि बहनें भी मुंबई नहीं आ सकतीं.”
बता दें कि सुरभी तिवारी ने साल 2019 में दिल्ली के पायलट और बिजनेसमैन प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ शादी की थी. हालांकि, इस साल जून में, उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. उन्होंने इससे पहले मई के महीने में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट, अंधेरी में घरेलू हिंसा का मामला दायर किया था.