नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का मानसिक संतुलन ( Mental Balance) बिगड़ रहा है। ये दावा अमेरिका के दो प्रमुख मनोवैज्ञानिक डॉ. हैरी सेगल (Psychologists Dr. Harry Segal) और डॉ. जॉन गार्टनर (Psychologists Dr. John Gartner) ने किया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मानसिक स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि 79 वर्षीय ट्रंप में फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (Frontotemporal Dementia) के लक्षण साफ दिखाई दे रहे हैं।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
विशेषज्ञों का दावा है कि ट्रंप की स्थिति धीरे-धीरे बदतर होती जा रही है। हो सकता है वह फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (FTD) से पीड़ित हो सकते हैं। यह बीमारी दिमाग के सामने और किनारे के हिस्सों को प्रभावित करती है, जिसके चलते व्यक्ति के व्यवहार भाषा और मोटर स्किल्स पर असर पड़ता है।
Trump’s 3 hour and 17 minute cabinet meeting summarized in under 90 seconds. https://t.co/5bpT0maAnd
— Poli Alert
(@polialertcom) August 26, 2025
पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा
डॉ. गार्टनर का दावा है कि ट्रंप की मनो-मोटर वर्क सिस्टम में स्पष्ट गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि FTD का एक लक्षण होता है, जिसे वाइड-बेस्ड गेट कहते हैं। इसमें चलते समय एक पैर असामान्य रूप से हिलता है। हाल ही में अलास्का में ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें ट्रंप लाल कालीन पर चलते समय डगमगाते नजर आए थे। डॉ. गार्टनर ने कहा कि उनका दाहिना पैर उन्हें बाईं ओर धकेल रहा था और फिर वे इसे संतुलित करने की कोशिश में दूसरी ओर जा रहे थे। अगर यह ड्रंक-ड्राइविंग टेस्ट होता तो वे फेल हो जाते। डॉ. सेगल ने इस पर सहमति जताई और कहा कि ट्रंप नशे में नहीं दिख रहे थे, फिर भी अपने पैर पर कंट्रोल खो रहे थे।
Donald j Trump
RAPIDLY DECLINING HEALTHMORBIDLY OBESE EXCESSIVE BRUISING EXTREME WATER RETENTION
THESE ARE HIS FINAL DAYSpic.twitter.com/b2VSxa4xwI — #WeThePeople
Project 2o26 (@BrianKirt) August 26, 2025
ट्रंप की प्रतिक्रिया और मेडिकल दावे
पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन-पीएम मोदी की जॉइंट PC, खेल और स्वास्थ्य के साथ कामगारों की आवाजाही पर रूस-भारत में समझौता
इन दावों के विपरीत डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बार-बार अपनी संज्ञानात्मक क्षमताओं की तारीफ करते रहे हैं। अप्रैल में हुई अपनी वार्षिक मेडिकल जांच के बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने संज्ञानात्मक परीक्षण में सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं। हालांकि, डॉ. सेगल और डॉ. गार्टनर का कहना है कि यह टेस्ट बेहद आसान होता है।इसे पास करना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जा सकती। उनका मानना है कि ट्रंप के हालिया व्यवहार और चाल-ढाल ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर संकेत कर रहे हैं।
फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया क्या है?
बता दें कि फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (FTD) डिमेंशिया का एक असामान्य प्रकार है, जिसमें मस्तिष्क के फ्रंटल और टेम्पोरल हिस्से प्रभावित होता है। इसका असर व्यक्ति के व्यवहार, भावनाओं, सामाजिक संपर्क और भाषा पर पड़ता है। यह बीमारी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और सालों में गंभीर रूप ले लेती है। प्रमुख लक्षणों में व्यवहार में बदलाव, निर्णय क्षमता की कमी, अजीब चाल-ढाल और भाषा संबंधित समस्याएं शामिल हैं। ट्रंप के हालिया व्यवहार और चाल में देखे गए बदलाव इन्हीं लक्षणों से मेल खाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप को पहले से है ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ‘क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी’ बीमारी (Chronic Venous Insufficiency) से पीड़ित हैं। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थ रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ था। रिपोर्ट बाहर आने के बाद हड़कंप मच गया था। व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की थी। व्हाइट हाउस ने कहा था कि 79 वर्षीय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रोनिक वेनस इनसफीशिएंसी से पीड़ित हैं। ट्रंप अपना इलाज करवा रहे हैं।
मामले पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट (White House spokeswoman Caroline Levitt) ने कहा कि यह एक सामान्य स्थिति है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ऐसा देखा जाता है। इसमें नसें ब्लड फ्लो को पूरी तरह से वापस दिल तक नहीं पहुंचा पाती, जिससे पैरों में सूजन हो सकती है। कैरोलिन लेविट (Caroline Levitt) ने कहा कि ब्लड को वापस दिल तक पहुंचाने वाली नसों में कमजोरी हो जाती है। पैरों में सूजन, दर्द और भारीपन महसूस होता है। ये उम्र संबंधी बीमारी है, जो एक सामान्य बात है।
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
ट्रंप ने बाइडेन की उम्र और मानसिक स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था
बता दें कि 2024 के अमेरिकी चुनावों में ट्रंप ने बाइडेन की उम्र और मानसिक स्थिति को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। ट्रंप की उम्र 79 वर्ष साल है और बाइडेन 82 साल के हैं। हालांकि तब बाइडेन ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी कमला हैरिस को सौंप दी थी, लेकिन ट्रंप ने स्वास्थ्य को लेकर हमले जारी रखें। अब जब ट्रंप खुद स्वास्थ्य कारणों से चर्चा में हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीतिक समीकरण कैसे बदलते हैं?