Al-Qaeda terrorist : अमेरिका ( America ) ने हवाई हमले (air strike) में अल-कायदा (Al-Qaeda ) के एक खूंखार आतंकी (dreaded terrorist) को ढेर कर दिया। मरा गया आतंकी चरमपंथी संगठन (Extremist organisations) के लिए महत्वपूर्ण इंतजाम करता था। आतंकी संगठन अल-कायदा का एक टॉप लीडर सीरिया (Syria) में हुए ड्रोन हमले (Drone strikes) में मारा गया है। खबरों के अनुसार, 20 सितंबर को सलीम अबू-अहमद (Salim Abu-Ahmad) को अमेरिका ने हवाई हमले में मारा गया है। ये हमला इदलिब शहर (Idlib Province) पर किया गया था।
पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल
खबरों के अनुसार, सलीम अल-कायदा के लिए योजना बनाने और फंडिंग का इंतजाम करने के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा वो अलग-अलग क्षेत्रों पर हमले की मंजूरी भी देता था।
अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘हवाई हमले में नागरिकों के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।’ अमेरिका ने इससे पहले भी कई बार अल-कायदा के आतंकियों और आईएसआईएस के आंतकी अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakar Al-Baghdadi) को निशाना बनाते हुए इदलिब में हमले किए हैं। बगदादी पूर्वी सीरिया से भागकर इदलिब आ गया था और यहीं पर छिपा हुआ था। यहां आतंकियों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका कभी किसी ट्रक पर बम गिराता है, तो कभी किसी कार पर गिराता है।