Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream secret: सपने जीवन को प्रभावित करते हैं, जानिए उन सपनों के बारे में जो हमें प्रेरित भी करते है

Dream secret: सपने जीवन को प्रभावित करते हैं, जानिए उन सपनों के बारे में जो हमें प्रेरित भी करते है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret: स्वप्न सतरंगी होने के साथ साथ भविष्य की घटनाओं के सूचक होते है। स्वप्नों की दुनिया रहस्मयी होती है। कुछ सपने गुदगुदाते है तो कुछ भय का बन जाते है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार हर सपने का विशेष फल होता है। स्वप्न का फल कितने समय में मिलेगा यह निर्धारित करता है कि स्वप्न रात्रि के किस पहर में देखा गया है। स्वप्न ज्योतिष के अनुसार,रात्रि में प्रथम पहर के स्वप्न का फल 1 वर्ष में मिल जाता है। दूसरे पहर का फल 6 माह, तीसरे पहर का फल 3 माह में और चौथे पहर में देखे गए स्वप्न का फल 1 माह में ही प्राप्त हो जाता है। सपनों में देखी गई कुछ बातें अक्सर भूल जाती हैं। आइए जानते हैं ये सपने हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।

पढ़ें :- 13 जनवरी 2025 का राशिफलः नए बिजनेस की शुरुआत करने के कई मौके मिलेंगे...इन राशियों की आज पूरी होगी मुराद

 

 

 

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन
Advertisement