Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dream secret : स्वप्न में पानी देखने से होगा ये फल, जानिए सपने कैसे मचाते है जीवन में हलचल

Dream secret : स्वप्न में पानी देखने से होगा ये फल, जानिए सपने कैसे मचाते है जीवन में हलचल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dream secret : सपने मानव जीवन में बहुत महत्व रखते है। नींद से जागने के बाद मीठे सपने को लोग बार बार याद करने की ​कोशिश करते है। वहीं परेशान करने वाले सपनों को दुबारा कोई याद नहीं नहीं करता है। हर रोज रात्रि में सोने के बाद हम कई तरह के सपने देखते हैं, जिनमें से कुछ सपने हम भूल जाते हैं लेकिन कुछ सपने हमारी याद बन जाते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नदी देखना बहुत शुभ होता है। स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्‍छा होता है। इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं। साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे।

पढ़ें :- 13 जनवरी 2025 का राशिफलः नए बिजनेस की शुरुआत करने के कई मौके मिलेंगे...इन राशियों की आज पूरी होगी मुराद

स्वप्न फल

इत्र लगाना – अछे फल की प्राप्ति, मान सम्मान बढेगा
उदघाटन देखना – अशुभ संकेत
इमारत देखना – मान सम्मान बढे, धन लाभ हो
कैंची – अकारण किसी से वाद- विवाद होना
खरबूजा देखना – सफलता मिले
उस्तरा देखना – धन हानि , चोरी का भय
ईंट देखना – कष्ट मिलेगा
गिरगिट देखना – झगडे में फसने का संकेत
इंजन चलता देखना – यात्रा हो , शत्रु से सावधान
घाट देखना – तीर्थ यात्रा पर जाने का संकेत
ख़त पढ़ना – शुभ समाचार
चबूतरा देखना – मान सम्मान बढेगा
ज्योतिष देखना – संतान को कष्ट
जटाधारी साधु देखना – शुभ लक्षण
तिल देखना – कारोबार में लाभ

Advertisement