Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल गयी है। गुरुवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को मंजूद कर लिया। आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका मंजूर होने पर खान परिवार को राहत मिली है।
पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट
एक ओर जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घर मन्नत के बाहर दिवाली जैसा माहौल है तो वहीं दूसरी ओर आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने के बाद अभिनेता (Shahrukh Khan) की पहली तस्वीर सामने आई है। बता दें कि, गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी।
एनसीबी लगातार जमानत का विरोध कर रही थी। तीन दिन जिरह के बाद कोर्ट ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की। कोर्ट से डिटेल्ड ऑर्डर कल मिलेगा इसके बाद उनकी रिहाई होगी। बता दें कि, आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस मामले में जेल में बंद हैं।
बीते कई दिनों से वो जमानत की राह देख रहे थे। सेशन कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। तीन दिन जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान समेत तीन को जमानत दे दी।