मुंबई: वैसे तो टीवी जगत में एक से बढ़ के एक खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जो अपने अभिनय और खूबसूरती को लेकर खबरो में छायी रहती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अफेयर की वजह से पति ने तलाक दे दिया।
पढ़ें :- Logout Trailer Released: बाबिल खान का अपकमिंग फिल्म लॉगआउट का ट्रेलर रिलीज
आपको बता दे की यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी हैं। आप लोगों ने बिल्कुल सही सुना वाहबिज दोराबजी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और सफल मॉडल भी हैं। इस अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत प्यार की एक कहानी सीरियल से की थी।इस सीरियल के अलावा अन्य कई सो में भी वाहबिज दोराबजी नजर आ चुकी हैं।बता दे की अभिनेता विवियन डिसेना ने इनसे तलाक ले लिया था दोनों लोगों ने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश भी की थी।लेकिन अंत में ये दोनों अलग हो ही गए थे।
शादी होने के बावजूद भी किसी दूसरे के साथ अफेयर के वजह से खत्म हो गया था इनका रिश्ता। वहीं वाहबिज दोराबजी अपनी गलतियों के लिए पछता रहीं हैं। ये एक बार फिर से विवियन डिसेना के साथ शादी करना चाहती हैं। बता दे की अभिनेता विवियन डिसेना ने कई सुपर हिट टीवी शो में काम किया है।