बर्लिन: जर्मनी में देश के पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ से भयानक तबाही का आलम है। नदियों ने अपने किनारों को तोड़ दिया है। बाढ़ के पानी ने सड़कों को नदियों में बदल दिया। जिससे वाहन पलट गए और कीचड़ भरे पानी में डूब गए, जबकि कुछ घर मलबे में दब गए। जर्मनी के लिए बाढ़ त्रासदी बन गया है। विश्वयुद्ध के बाद पहली बार जर्मनी ऐसी तबाही देख रहा है।
पढ़ें :- Indian-American Sriram Krishnan: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी श्रीराम कृष्णन को White House में AI का नीति सलाहकार किया गया नियुक्त
जर्मनी के कई राज्य बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूबे हुए हैं और शहरों में पानी की रफ्तार बहुत तेज है। पश्चिमी जर्मनी के एक शहर में बीच रास्ते पर एक विशालकाय सिंकहोल बन गया है। वहीं, अलग अलग इलाकों से जो तस्वीरें मिल रही हैं, वो दिल दहलाने के लिए काफी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 156 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि हजारों लोग गायब है। जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा होने की आशंका जताई गई है।जर्मनी के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ और भीषण बारिश की वजह से देश की स्थिति काफी बिगड़ गई है और राहत और बचाव कार्य चलाने में करीब 2600 करोड़ से ज्यादा पैसे इमरजेंसी आधार पर खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, जो बर्बादी हो चुकी है, उसे फिर से रिपेयर करने में अरबों रुपये का खर्च आएगा।