चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंग्रेज टीम के कप्तान जो रूट विशाल पहाड़ की तरह भारतीय गेंदबाजों के सामने खड़े हो गए है। अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट ने दोहरा शतक बना दिया है। दूसरे दिन टी ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 454 का बड़ा स्कोर बना लिया है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
चौथे विकेट के रूप में इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स का विकेट गंवाया है। बेन 82 रन बना कर आउट हुए है। बेन का विकेट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहें युवा स्पिनर शहबाज नदीम ने लिया है। क्रिज पर जो रूट और ओली पोपे टिके हुए हैं। दूसरे दिन के खेल का तीसरा सत्र शुरू हो चुका है।