नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इस सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ज़रूरी चीज़ों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। दरअसल, जयराम रमेश ने एक न्यूज पेपर की खबर की कटिंग को शेयर करते हुए निशाना साधा है, जिसमें लिखा गया है कि, खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी से खुदर महंगाई बढ़ी।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि, मोदी की गारंटी है महंगाई की गारंटी! भाजपा आजकल प्रधानमंत्री की गारंटी की बात कर रही है। उनकी और गारंटियों का तो पता नहीं लेकिन एक गारंटी जो देश को पिछले साढ़े 9 वर्षों से मिली हुई है वह है महंगाई की गारंटी।
मोदी की गारंटी है महंगाई की गारंटी!
भाजपा आजकल प्रधानमंत्री की गारंटी की बात कर रही है। उनकी और गारंटियों का तो पता नहीं लेकिन एक गारंटी जो देश को पिछले साढ़े 9 वर्षों से मिली हुई है वह है महंगाई की गारंटी।
इस सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड… pic.twitter.com/VeY8qN00db
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 13, 2023
साथ ही लिखा कि, इस सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई पहले ही 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ज़रूरी चीज़ों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के कारण अब खुदरा महंगाई दर 5.5 फीसदी पर पहुंच गई है। महंगाई को नियंत्रित करने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। यह उनकी सरकार की एक ऐसी नाकामी है जिसे छिपाने के लिए वे तरह-तरह के मुद्दे उछालते रहते हैं।