Durga Ashtami : नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी या महाअष्टमी व्रत रखा जाता है। इस साल चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 08 अप्रैल को रात 11 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगी और 09 अप्रैल दिन शनिवार को देर रात 01 बजकर 23 मिनट तक है। उदया तिथि के अनुसार, दुर्गाष्टमी व्रत 09 अप्रैल को रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, दुर्गाष्टमी पर कन्या पूजन होता है। मान्यता है कि मां महागौरी की पूजा विधि पूर्वक करते हैं। मां की कृपा से सुख, सफलता, धन, धान्य, संपत्ति और विजय प्राप्त होती है। माना जाता है कि जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी नहीं रहती है।
पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी
इस तिथि में रवि योग 10 अप्रैल को प्रातः: 03 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रहा है, जो सुबह 06 बजकर 01 मिनट तक है। इस दिन का शुभ समय 11:58 बजे से लेकर दोपहर 12:48 बजे तक है।