Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Earthquake in Nepal : एक घंटे में चार बार डोली नेपाल की धरती, वीडियो में देखें भूकंप से तबाही का मंजर

Earthquake in Nepal : एक घंटे में चार बार डोली नेपाल की धरती, वीडियो में देखें भूकंप से तबाही का मंजर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Earthquake in Nepal : नेपाल (Nepal) में मंगलवार (3 अक्टूबर) को करीब एक घंटे के भीतर चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल (Epicenter of Earthquake Western Nepal) में रिकॉर्ड किया गया। नेपाल के बझांग-चैनपुर (Bajhang-Chainpur of Nepal) से लेकर राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) और फिर पड़ोसी भारत के आसपास के राज्यों झटके महसूस किए गए।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?

नेपाल (Nepal) में आए भूकंप की वजह से दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में दहशत में घरों और दफ्तरों से निकले लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस करने की बात कही।

नेपाल (Nepal) में एक घंटे के भीतर चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का सबसे पहले 2:25 बजे 4.6 तीव्रता का आया। इसके बाद दूसरा झटका 2:51 बजे 6.2 तीव्रता का महसूस किया गया। तीसरा झटका 3:06 बजे 3.6 तीव्रता का आया और चौथा झटका 3.19 बजे 3.1 तीव्रता का महसूस किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नेपाल में भूकंप के कारण कच्चे और पक्के मकानों में नुकसान की तस्वीरें व वीडियो सामने आई हैं।

 

Advertisement