मुंबई । देश में एक दिन में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसको देखते हुए फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाए जाने की आशंका है। इस वजह से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया, जिससे दोनों प्रमुख सूचकांकों में सवा दो फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नौ अंकों की मामूली गिरावट लेकर 50020.91अंक पर खुला, लेकिन देखते ही देखते यह करीब 15 सौ अंकों की गिरावट लेकर 48638 .62 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 50028.67 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू होने से यह 48638.62 अंक तक लुढ़क गया। अभी सेंसेक्स 2.37 प्रतिशत अर्थात 1188.05 अंक टूट कर 4884 1.78 अंक पर कारोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 30 अंकों की गिरावट लेकर 14837.70 अंक पर खुला। खुलते ही यह 14849.85 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में 14479.30 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 323.10 अंक अर्थात 2.17 फ़ीसदी टूट कर 14544. 25 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिका का डाउ जोंस इंडेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 33,153 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 233 अंक बढ़कर 13,480 पर बंद हुआ था। जापान का निक्केई इंडेक्स 267 अंक चढ़कर 30,121 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में चार अकों की मामूली गिरावट है, इंडेक्स 3,109 पर कारोबार कर रहा है। ईस्टर के चलते ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार सोमवार को बंद हैं। टॉम्ब स्विपिंग डे के चलते चीन और हांगकांग के शेयर बाजार बंद हैं।