Earthquake: इंडोनेशिया (Indonesia) के मुख्य द्वीप जावा में सोमवार भकूंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। इस भूकंप में 20 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भूकंप (Earthquake) से एक दर्जन से ज्यादा इमारत क्षतिग्रस्त हुई है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप पश्चिम जावा प्रांत के सियांजुर क्षेत्र में केंद्रित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी। रिपोर्ट्स की माने तो इंडोनेशिया के ग्रेटर जकार्ता क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
राजधानी में गगनचुंबी इमारतें तीन मिनट से अधिक समय तक हिलती रहीं और कुछ को खाली करा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे पहले पश्चिम इंडोनेशिया में शुक्रवार की रात समुद्र के नीचे जोरदार भूकंप आया, लेकिन जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।