Earthquake : शनिवार को देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह 9:45 पर आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में रहा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार की नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 25-30 सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए। जिसको लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किया कि कम से कम 20 सेकेंड तक जमीन हिलती रही।
शनिवार को ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि आज सुबह उत्तरकाशी में 3.6 तीव्रता से धरती कांपी। जबकि गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। लेकिन भूकंप से अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।