एक डाइटिशियन ने अपने इंस्टाग्राम से इस हलवे की रेसिपी शेयर की है,जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकती है।जी जान कदद्ब से बना ये हलवा आपकी सेहत को कई तरीकों से लाभ पहुंचा सकता है।तो चलिए शुरू करते हैं।
पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी
सामग्री
-गुड़
-दूध
-घी
-कद्दू
कद्दू का हलवा बनाने की रेसिपी
कद्दू का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैने लें और उसमें घी को गरम कर लें और अब इसमें कद्दूकस किया हुआ कद्दू को डालें और फिर अच्छी तरह से उसको मिक्स कर लें।इसके बाद थोड़ी देर भुननें के बाद इसमें दूध और गुड़ को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें।लोजिए आपका कद्दू का हलवा बनकर तैयार है।