Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Eblu Feo EV Scooter : एब्लू फियो  ईवी स्कूटर हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Eblu Feo EV Scooter : एब्लू फियो  ईवी स्कूटर हुई लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Eblu Feo EV Scooter : इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godawari Electric Motors) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में  एब्लू फियो (Eblu Feo EV) के लॉन्च किया है। कंफर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रख कर कंपनी ने इस स्कूटर को बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा है। इस स्कूटर की प्री बुकिंग 15 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी आगामी 23 अगस्त से यानी कि आज से शुरू कर दी जाएगी। एब्लू फियो मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। एब्लू फियो निर्माण देश में ही किया गया है। इसको रायपुर के प्लांट में ही डिजाइन किया गया है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

 पावर और बैटरी पैक
एब्लू फियो मॉडल की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें करीब 2.52 किलोवाट ली आयन बैटरी पाक की सुविधा दी गई है। यह करीब 110 एमएम मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। एब्लू फियो मॉडल की टॉप स्पीड की बात करें तो यह करीब 60 किमी/घंटा है। कंपनी के दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह करीब 110 किलोमीटर की आसानी से रेंज प्रदान कर देता है।

कलर ऑप्शन
एब्लू फियो मॉडल में तीन तरह का ड्राइविंग मोड इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर दिया गया है।  इस मॉडल को 5 घंटे 25 मिनट में फुल बैटरी चार्ज किया जा सकता है।  एब्लू फियो मॉडल को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतर गया है इसमें प्रमुख तौर पर जेट ब्लैक, सायन ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, वाइन रेड और टेली ग्रे मिलता है।

अन्य सुविधा
इन सबके अलावा अन्य सुविधाओं को नजर डालें तो इसमें एलईडी टेललैंप, हाई रिजॉल्यूशन एएचओ एलईडी हेडलैंप की सुविधा है। मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, आगे और पीछे CBS डिस्क ब्रेक कहानी यही खत्म नहीं होती इसमें ट्यूबलेस टायर की सुविधा दी गई है। साइड स्टैंड सेंसर इंडिकेटर जैसी नई सुविधा दी गई है।

पढ़ें :- Honda Amaze Facelift ADAS Technology : होंडा अमेज फेसलिफ्ट में मिल सकती है ADAS तकनीक, जानें इंजन ​और कीमत
Advertisement